हिन्दी प्रेमी मित्रों एवं सुधी जन,
आप अवगत होंगे कि हिन्दुस्तानी एकेडेमी ने ‘हिन्दी सप्ताह’ (१४ सितं.से २१ सितं.तक) के समापन के अवसर पर उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान के साथ मिलकर आज एक विचार गोष्ठी का आयोजन एकेडेमी सभागार में किया है। यदि आप इलाहाबाद या इसके आस-पास मौजूद हैं, और अपनी राष्ट्रभाषा के प्रति अनुराग रखते हैं, तो हिन्दी सेवियों के उत्कृष्ट सानिध्य का लाभ यहाँ उठा सकते हैं। गोष्ठी में चर्चा के लिए लाये गये विषयों और विद्वान वक्ताओं के बारे में जानने के लिए यहाँ चटका लगाएं।
आपके आगमन और स्नेहिल सानिध्य की प्रतीक्षा में-
एकेडेमी परिवार
स्थान:
१२-डी, कमला नेहरू मार्ग, इलाहाबाद
(चंद्रशेखर आजाद पार्क के निकट, सिविल लाइन्स हनुमान मन्दिर के सामने)
हिन्दुस्तानी एकेडेमी में जन सूचना अधिकार का सम्मान
जनसूचना अधिकारी
श्री इंद्रजीत विश्वकर्मा,
कोषाध्यक्ष, हिन्दुस्तानी एकेडेमी,इलाहाबाद व मुख्य कोषाधिकारी, इलाहाबाद।
आवास-स्ट्रेची रोड, सिविल लाइन्स, इलाहाबाद
कार्यालय-१२ डी,कमलानेहरू मार्ग, इलाहाबाद
प्रथम अपीलीय अधिकारी
श्री प्रदीप कुमार्,
सचिव,हिन्दुस्तानी एकेडेमी, इलाहाबाद व अपर जिलाधिकारी(नगर्), इलाहाबाद।
आवास-कलेक्ट्रेट, इलाहाबाद
कार्यालय-१२डी, कमलानेहरू मार्ग, इलाहाबाद
दूरभाष कार्यालय - (०५३२)- २४०७६२५
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
हिन्दी की सेवा में यहाँ जो भी हम कर रहे हैं उसपर आपकी टिप्पणी हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा तो देती ही है, नये रास्ते भी सुझाती है। दिल खोलकर हमारा मार्गदर्शन करें... सादर!