मित्रों,
चाहता तो था कि यह आमन्त्रण पत्र ही सीधे आपको पढ़ा दूँ, लेकिन शायद इसके लिए लेन्स की जरूरत पड़े। आपकी मदद के लिए मुख्य बातें नीचे दे रहा हूँ।
रविवार- २१ सितम्बर,२००८ को एकेडेमी सभागार में विचार-गोष्ठी
विषय: इलाहाबाद का सांस्कृतिक एवं साहित्यिक योगदान
प्रथम सत्र-१०:३० से १२:३०
मुख्य अतिथि: श्री मारकण्डेय
विषय प्रवर्तन: प्रो. हेरम्ब चतुर्वेदी
इलाहाबाद का सांस्कृतिक योगदान: डॉ. रामनरेश त्रिपाठी
इलाहाबाद की स्थानीय परम्पराएं: श्री नरेश मिश्र
इलाहाबाद और उर्दू अदब: प्रो. ए.ए.फ़ातमी
द्वितीय सत्र-१:३० से ३:३०
इलाहाबाद की नाट्य परम्परा: प्रो.अनीता गोपेश
इलाहाबाद का स्वातंत्र्योत्तर साहित्य: श्री यश मालवीय
इलाहाबाद और संगीत की परम्परा: डॉ. शिप्रा सान्याल एवं डॉ. रेखा रानी
इलाहाबाद और पत्रकारिता:: डॉ. मुश्ताक अली
निवेदक: डॉ. एस.के.पाण्डेय, सचिव
हिन्दुस्तानी एकेडेमी,इलाहाबाद
प्रस्तुति: सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी
इस नये जालपते की सूचना अभी अभी सारथी पर दे दी गई है!!
जवाब देंहटाएं-- शास्त्री जे सी फिलिप
-- समय पर प्रोत्साहन मिले तो मिट्टी का घरोंदा भी आसमान छू सकता है. कृपया रोज कम से कम 10 हिन्दी चिट्ठों पर टिप्पणी कर उनको प्रोत्साहित करें!! (सारथी: http://www.Sarathi.info)
कल रात लगता है बहुत मेहनत की यह ब्लॉग सरकाने/बनाने/संवारने में। और बहुत सुन्दर लग रहा है।
जवाब देंहटाएंसही में एक बढ़िया मिशन थाम लिया है आपने।
नया पता शास्त्रीजि से मालूम हुआ।
जवाब देंहटाएंनोट कर लिया है।
विश्वनाथ, जे पी नगर, बेंगळूरु