हिन्दुस्तानी एकेडेमी में जन सूचना अधिकार का सम्मान

जनसूचना अधिकारी श्री इंद्रजीत विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष, हिन्दुस्तानी एकेडेमी,इलाहाबाद व मुख्य कोषाधिकारी, इलाहाबाद। आवास-स्ट्रेची रोड, सिविल लाइन्स, इलाहाबाद कार्यालय-१२ डी,कमलानेहरू मार्ग, इलाहाबाद
प्रथम अपीलीय अधिकारी श्री प्रदीप कुमार्, सचिव,हिन्दुस्तानी एकेडेमी, इलाहाबाद व अपर जिलाधिकारी(नगर्), इलाहाबाद। आवास-कलेक्ट्रेट, इलाहाबाद कार्यालय-१२डी, कमलानेहरू मार्ग, इलाहाबाद
दूरभाष कार्यालय - (०५३२)- २४०७६२५

गुरुवार, 5 नवंबर 2009

चिट्ठाकारी संगोष्ठी में घूमता कैमरा

उद्‌घाटन सत्र की झलकियाँ

 

एकेडेमी में आपका स्वागत हैएकेडेमी में आपका स्वागत है...
लाइव टेस्टिंग-माइक टेस्टिंगलाइव टेस्टिंग- माइक टेस्टिंग
संचालक-सह-संयोजकसंचालक/सह-संयोजक:  सिद्धार्थ
आओ दीप जलाएंआओ दीप जलाएं ...
माल्यार्पण शारदे सारस्वत माल्यार्पण
संतोष भदौरिया-संयोजकमुख्य अतिथि का माल्यार्पण-संतोष भदौरिया (संयोजक)
माला की ले-देवी.एन.राय (अध्यक्ष)
माला की हलचलज्ञानदत्त पाण्डेय- विशिष्ट अतिथि
रवि उवाचरवि रतलामी की प्रस्तुति
नामवर सा कोई नहींनामवर सिंह- उद्‌घाटन भाषण
इन्हें पहचानिएब्लॉगर ही ब्लॉगर
विमोचन ‘सत्यार्थमित्र’विमोचन ‘सत्यार्थमित्र’
पीछे तक ब्लॉगरपीछे भी ब्लॉगर
वी.एन.राय, नामवर सिंह, सिद्धार्थ, राकेश जीवी.एन.राय, नामवर सिंह, सिद्धार्थ, राकेश जी
 कुलपति जी कुलपति जी का अध्यक्षीय उद्‌बोधन
आगे भी ब्लॉगरगे भी ब्लॉगर
मस्त सभागारएक महिला ब्लॉगर पीछे
मीडिया से मुखा़तिब लेखकमीडिया से मुख़ातिब ब्लॉगर/लेखक
ब्लॉग पाँचवाँ स्तम्भ ब्लॉग: पाँचवाँ स्तम्भ
धन्यवाद ज्ञापन धन्यवाद ज्ञापन: संतोष भदौरिया
लन्च ब्रेकभोजनावकाश

 

कुछ अनौपचारिक छवियाँ- इधर-उधर से:

   यूँ तो कैमरे ने बहुत सी तस्वीरें खींच लीं, लेकिन उनमें से कुछ यहाँ प्रस्तुत हैं ताकि हम इन्हें जब जी चाहें देखकर ताजा हो लें। (चित्र परिचय कर्सर को चित्र पर लेजाकर रोकने से मिल सकता है।)

अच्छी कम्पनी 
अजित जी याद रखिएगा
अनूप,प्रियम्कर,सिद्धार्थ
अफ़लातून जी के साथ
अफ़लातून, मनीषा, अनूप, प्रियंकर
अभी रिपोर्ट भेंजनी है
अरविन्द, गिरिजेश, सिद्धार्थ
अरुण प्रकाश, डॉ.अरविन्द, गिरिजेश राव
अविनाश का आउटसोर्स
अविनाश-समरेन्द्र
आज नाश्ता क्या है...
इरफ़ान, मनीषा और भूपेन
कुछ चर्चा हो ले
कृपया ध्यान दें
गम्भीर चर्चा
गिरिजेश भ‌इया, आपभी
प्रियंकर जी मसिजीवी के साथ
चौचक-चर्चा
जाकिर और मीनू खरे
जाकिर जी याद रखना
तल्लीन हैं हम
फीता काटें, विमोचन हो ले
पत्रकार क्या करें..
पूड़ी-कचौड़ी
प्राइमरी का मास्टर और अमिताभ त्रिपाठी
मनीषा, अनूप, प्रियंकर
ये स्मृति हर्ष जी की
लाइव रिपोर्टिंग
लन्च ब्रेक
वह मच्छरों वाला कमरा
संजय तिवारी‘विस्फोट’
स्टूडेन्ट गैलरी

संकलन और प्रस्तुति: सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी

 

9 टिप्‍पणियां:

  1. एक बार फिर इलाहाबाद [जिसमें से 'इ'ग़ायब नही है (केयर ऑफ़ आलसी भाई)]याद आ गया.

    जवाब देंहटाएं
  2. चित्र तो कह रहे हैं संगोष्ठी की सफलता बयान कर रहे हैं।

    जवाब देंहटाएं
  3. आगे ब्लागर पीछे ब्लागर
    दायें ब्लागर बाये ब्लागर
    ....बोलो कितने ब्लागर?

    ब्लागर ही ब्लागर:) :-)

    जवाब देंहटाएं
  4. संग्रहणीय (इ)लाहाबादी पोस्ट!

    जवाब देंहटाएं
  5. खूबसूरत संग्रह । पुनः स्मरण दिलाता हुआ सबकुछ । आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  6. सब फोटो देखकर बहुत अच्छा लगा। और भी जो हों उनको लगा दीजिये।

    जवाब देंहटाएं
  7. सचित्र दर्शन - सब कुछ साफ़ साफ़ है
    अच्छा संयोजन रहा मतलब सफल है.

    सिद्धार्थ जी को बधाई.

    जवाब देंहटाएं

हिन्दी की सेवा में यहाँ जो भी हम कर रहे हैं उसपर आपकी टिप्पणी हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा तो देती ही है, नये रास्ते भी सुझाती है। दिल खोलकर हमारा मार्गदर्शन करें... सादर!

Related Posts with Thumbnails