हिन्दुस्तानी एकेडेमी में जन सूचना अधिकार का सम्मान

जनसूचना अधिकारी श्री इंद्रजीत विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष, हिन्दुस्तानी एकेडेमी,इलाहाबाद व मुख्य कोषाधिकारी, इलाहाबाद। आवास-स्ट्रेची रोड, सिविल लाइन्स, इलाहाबाद कार्यालय-१२ डी,कमलानेहरू मार्ग, इलाहाबाद
प्रथम अपीलीय अधिकारी श्री प्रदीप कुमार्, सचिव,हिन्दुस्तानी एकेडेमी, इलाहाबाद व अपर जिलाधिकारी(नगर्), इलाहाबाद। आवास-कलेक्ट्रेट, इलाहाबाद कार्यालय-१२डी, कमलानेहरू मार्ग, इलाहाबाद
दूरभाष कार्यालय - (०५३२)- २४०७६२५

बुधवार, 24 सितंबर 2008

गोष्ठी : कुछ तस्वीरों के साथ

विषय था इलाहाबाद का सांस्कृतिक एवं साहित्यिक योगदान” जिसपर इलाहाबाद के लब्ध प्रतिष्ठ विद्वानों ने चर्चा की। दिनभर चली इस चर्चा में कभी भी बोझिल क्षण नहीं आए। फ़ातमी साहब ने जो-जो शेर सुनाये उनके क्या कहने...। छप्पन छुरी पर ठहाके भी लगे, लेकिन बातों की चर्चा बाद में; अभी तो आप तस्वीरों का आनन्द उठाइए...; उस माहौल को महसूस कीजिए...


^^^दीप प्रज्ज्वलन



^^^माल्यार्पण



^^^विषय प्रवर्तन: प्रो.हेरम्ब चतुर्वेदी





^^^डॉ.राम नरेश त्रिपाठी: संस्कृति



^^^श्री मारकण्डेय उवाच




^^^यश मालवीय: स्वातंत्र्योत्तर साहित्य



^^^उत्कृष्ट श्रोता समुदाय



^^^डॉ.मुश्ताक अली:पत्रकारिता



^^^प्रो. अनीता गोपेश: नाट्‍य परम्परा



^^^डॉ. रेखा रानी: संगीत परम्परा



^^^प्रो.ए.ए.फ़ातमी: उर्दू अदब



^^^एकेडेमी के सचिव और कोषाध्यक्ष



^^^गोपाल चतुर्वेदी जी को एकेडेमी की पुस्तकें भेंट की गयीं




^^^साहित्य वैचारिकी विशेषांक का विमोचन



^^^अन्तिम चाय



^^^प्रमुदित श्री मारकण्डेय जी

1 टिप्पणी:

हिन्दी की सेवा में यहाँ जो भी हम कर रहे हैं उसपर आपकी टिप्पणी हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा तो देती ही है, नये रास्ते भी सुझाती है। दिल खोलकर हमारा मार्गदर्शन करें... सादर!

Related Posts with Thumbnails